अमेठी, 17 अप्रैल (भाषा) अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में टांडा-बांदा राजमार्ग पर प्रधान ढाबा के पास तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे ब्रह्म गांव का निवासी राजेंद्र प्रसाद अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौरीगंज के थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडे ने कहा, ‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है और कानूनी कार्यवाही चल रही है।’
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा