ट्रंप ने कनाडा, मेक्सिको और चीन पर शुल्क लगाया, उत्तरी अमेरिकी पड़ोसियों ने की जवाबी कार्रवाई |

Ankit
4 Min Read


पाम बीच (अमेरिका), दो फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर शनिवार को हस्ताक्षर किए जिसके तत्काल बाद देश के उत्तरी अमेरिकी पड़ोसियों की जवाबी कार्रवाई से व्यापार युद्ध की आशंका प्रबल हो गई है।


राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा किए अपने ‘पोस्ट’ में कहा कि ये शुल्क ‘‘अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए’’ आवश्यक हैं। ट्रंप ने तीनों देशों पर ‘फेंटेनाइल’ (दर्द निवारक दवा) के अवैध निर्माण एवं निर्यात पर अंकुश लगाने तथा कनाडा और मेक्सिको पर अमेरिका में अवैध आव्रजन को रोकने का दबाव डाला।

ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में इन देशों पर शुल्क लगाने की बात कही थी और इस दिशा में कदम उठाकर उन्होंने अपना एक वादा तो पूरा कर दिया है लेकिन इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल होने की आशंका है।

ये शुल्क लगाने से मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका है और इससे मतदाताओं का इस बात में भरोसा खत्म हो सकता है कि ट्रंप अपने वादे के अनुसार किराने का सामान, गैसोलीन, आवास, ऑटोमोबाइल और अन्य वस्तुओं की कीमतें नीचे ला सकते हैं।

ट्रंप ने चीन से सभी प्रकार के सामान के आयात पर 10 प्रतिशत और मेक्सिको एवं कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की तथा कनाडा से आयातित तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली समेत ऊर्जा पर 10 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाएगा।

इस कार्रवाई से अमेरिका और उसके दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों मेक्सिको और कनाडा के साथ आर्थिक गतिरोध पैदा हो गया है।

ट्रंप के इस कदम के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए शुल्क लगाने का आदेश दिया। कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका देश 155 अरब डॉलर तक के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएगा। चीन ने ट्रंप के इस कदम पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी शराब और फलों के 30 अरब डॉलर के व्यापार पर कनाडाई शुल्क मंगलवार से उसी समय लागू हो जाएगा, जब अमेरिकी शुल्क प्रभावी होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘इसका अमेरिकी लोगों पर वास्तव में असर पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप किराने का सामान और अन्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाएंगी।

ट्रूडो ने उन कनाडाई लोगों के विचारों को व्यक्त किया जिन्हें लग रहा है कि उनके पड़ोसी एवं दीर्घकालिक सहयोगी अमेरिका ने उन्हें धोखा दिया। उन्होंने अमेरिकियों को याद दिलाया कि कनाडाई सैनिकों ने अफगानिस्तान में उनके साथ लड़ाई लड़ी थी और कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग से लेकर ‘कैटरीना’ तूफान तक असंख्य संकटों से निपटने में उनकी मदद की थी।

ट्रूडो ने कहा, ‘‘व्हाइट हाउस द्वारा आज की गई कार्रवाई ने हमें एक साथ लाने के बजाय अलग कर दिया है।’’

वहीं मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा कि उन्होंने अपने अर्थव्यवस्था सचिव को जवाबी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जिसमें मेक्सिको के हितों की रक्षा के लिए शुल्क लगाना और अन्य कदम उठाना शामिल हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम व्हाइट हाउस के इस आरोप को पूरी तरह अस्वीकार करते हैं कि मेक्सिको सरकार का आपराधिक संगठनों के साथ गठजोड़ है। हम अपने क्षेत्र में दखल देने की हर मंशा का विरोध करते हैं।’’

एपी सिम्मी शोभना

शोभना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *