वाशिंगटन, 13 जनवरी (एपी) अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने सोमवार को कहा कि न्याय विभाग नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2020 के चुनाव में हस्तक्षेप मामले पर विशेष वकील जैक स्मिथ की जांच रिपोर्ट जारी कर सकता है।
जिला न्यायाधीश एलेन कैनन का फैसला विशेष वकील की रिपोर्ट पर अदालती विवाद में नवीनतम है, जिन्होंने उन दो मामलों में ट्रंप पर मुकदमा चलाया था, जिन्हें न्याय विभाग ने नवंबर में छोड़ दिया था।
कैनन को ट्रंप ने ही पीठ में नियुक्त किया था।
कैनन ने पूर्व में विभाग को रिपोर्ट जारी करने से अस्थायी रूप से रोक दिया था।
सोमवार को कैनन के नवीनतम आदेश ने ट्रंप के 2020 के चुनाव हस्तक्षेप मामले पर रिपोर्ट जारी करने का रास्ता साफ कर दिया।
एपी
सुभाष धीरज
धीरज