वाशिंगटन, 20 जनवरी (एपी) डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले सोमवार को सुबह आभासी मुद्रा बिटकॉइन की कीमत 1.09 लाख डॉलर से अधिक हो गई।
दरअसल, क्रिप्टोकरेंसी उद्योग को उम्मीद है कि ट्रंप व्हाइट हाउस में लौटने के तुरंत बाद डिजिटल मुद्रा को बढ़ावा देने वाले कदम उठाएंगे।
ट्रंप ने कुछ साल पहले बिटकॉइन को ‘एक घोटाले की तरह’ बताया था लेकिन हाल में उनका बदला हुआ रुख देखने को मिला है। ट्रंप ने एक नया क्रिप्टोकरेंसी उद्यम भी शुरू किया है और अमेरिका को दुनिया की ‘क्रिप्टो राजधानी’ बनाने के लिए कार्यकाल की शुरुआत में ही कदम उठाने का वादा किया है।
उनके वादों में अमेरिकी क्रिप्टो भंडार बनाना, उद्योग के अनुकूल विनियमन लागू करना और अपने प्रशासन के लिए क्रिप्टो ‘जार’ नियुक्त करना शामिल है।
बिटकॉइन दुनिया की सबसे लोकप्रिय आभासी मुद्रा (क्रिप्टोकरेंसी) है जिसे वर्ष 2009 में बैंकों या सरकारों द्वारा नियंत्रित नहीं की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक मुद्रा के रूप में बनाया गया था। हालांकि, अत्यधिक अस्थिर प्रकृति के साथ अपराधियों, घोटालेबाजों और कुछ देशों द्वारा उनके उपयोग से इसकी खूब आलोचना भी हुई है।
ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से बिटकॉइन की कीमतों में काफी उछाल आ चुका है। पिछले महीने यह पहली बार एक लाख डॉलर से ऊपर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में यह गिरकर 90,000 डॉलर के करीब आ गया था।
इस बीच, शुक्रवार को ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के पहले इसके भाव तेज हो गए। कॉइनडेस्क के मुताबिक, बिटकॉइन की कीमत शुक्रवार सुबह करीब पांच प्रतिशत यानी 9,000 डॉलर उछलकर 1.09 लाख डॉलर पर पहुंच गई।
दो साल पहले एक बिटकॉइन की कीमत करीब 20,000 डॉलर थी।
एपी प्रेम प्रेम अजय
अजय