कीव, 20 फरवरी (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत के बीच वार्ता के बाद बृहस्पतिवार को होने वाले संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को अमेरिकी अधिकारियों के अनुरोध पर रद्द कर दिया गया। यूक्रेन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यूक्रेनी राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेरही निकिफोरोव ने बताया कि जेलेंस्की और यूक्रेन एवं रूस के लिए ट्रंप के विशेष दूत कीथ केलॉग के बीच बैठक के बाद मीडिया को दिए जाने वाले निर्धारित बयान को रद्द कर दिया गया।
केलॉग की कीव यात्रा ऐसे समय में हुई है, जब ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्यक्तिगत संबंधों में खटास आई है तथा यूक्रेन के युद्ध प्रयासों के मद्देनजर अमेरिकी समर्थन पर संदेह गहरा गया है।
एपी
शफीक अविनाश
अविनाश