ट्रंप कनाडा एवं मेक्सिको पर शुल्क संबंधी फैसले का क्रियान्वयन 30 दिन के लिए रोकने पर सहमत |

Ankit
3 Min Read


वाशिंगटन, चार फरवरी (एपी) कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के साथ अलग-अलग वार्ताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों पर शुल्क लगाए जाने के फैसले के क्रियान्वयन पर कम से कम एक महीने के लिए रोक लगाने पर सहमति जताई है।


चीन के खिलाफ शुल्क संबंधी फैसला मंगलवार से लागू होगा।

ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर शनिवार को हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए अपने पोस्ट में कहा था कि ये शुल्क ‘‘अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए’’ आवश्यक हैं।

ट्रंप ने चीन से सभी आयात पर 10 प्रतिशत और मेक्सिको एवं कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की थी। कनाडा से आयातित ऊर्जा पर 10 प्रतिशत की दर से कर लगाने का फैसला किया गया था।

इसके बाद, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था, ‘‘व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) द्वारा की गई कार्रवाई ने हमें एकजुट करने के बजाय अलग कर दिया है।’’

उन्होंने कहा था कि उनका देश शराब और फलों सहित 155 अरब डॉलर तक के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएगा। ट्रंप के इस कदम के बाद मेक्सिको की राष्ट्रपति ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए शुल्क लगाने का आदेश दिया था। चीन ने ट्रंप की कार्रवाई पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

बहरहाल, ट्रूडो ने ‘एक्स’ पर हालिया बयान में कहा कि ट्रंप के साथ बातचीत में उन्होंने सीमा सुरक्षा पर अतिरिक्त सहयोग का वादा किया।

ट्रूडो ने कहा, ‘‘प्रस्तावित शुल्क को कम से कम 30 दिन के लिए रोक दिया जाएगा और हम साथ मिलकर काम करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि ट्रंप द्वारा शुल्क लागू करने के कदम को अस्थायी रूप से टाले जाने के बाद वह भी अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई रोक रहे हैं।

शिनबाम ने भी घोषणा की कि ट्रंप ने मेक्सिको पर लगाए गए योजनाबद्ध शुल्क को एक महीने के लिए रोक दिया है।

उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद यह फैसला किया गया। ‘व्हाइट हाउस’ ने भी एक बयान में इसकी पुष्टि की है।

शिनबाम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मेक्सिको तुरंत ‘नेशनल गार्ड’ के 10,000 सदस्यों की तैनाती के साथ उत्तरी सीमा को मजबूत करेगा, ताकि मेक्सिको से अमेरिका में फेंटेनाइल सहित मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके।”

उन्होंने कहा कि अमेरिका भी मेक्सिको में शक्तिशाली हथियारों की तस्करी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश सुरक्षा और व्यापार पर बातचीत जारी रखेंगे।

एपी सिम्मी यासिर

सिम्मी



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *