वाशिंगटन, तीन फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार से लगने वाले शुल्क से पहले, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उन्होंने सोमवार सुबह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात की और ‘‘अपराह्न 3:00 बजे फिर से उनसे बात करेंगे।’’
ट्रंप ने कहा है कि वह सोमवार को मेक्सिको के अपने समकक्ष से भी बात करेंगे। कनाडा और मेक्सिको दोनों ही अमेरिकी कार्रवाई के जवाब में अपने-अपने शुल्क लगाने वाले हैं।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी शिकायत दोहराई कि कनाडा दशकों की मित्रता और साझेदारी के बावजूद असहयोगी रहा है।
ट्रंप ने पोस्ट किया, ‘‘कनाडा अमेरिकी बैंकों को अपने यहां बैंक खोलने या कारोबार करने की अनुमति भी नहीं देता है। यह सब क्या है? ऐसी कई बातें हैं, लेकिन यह मादक पदार्थ के खिलाफ एक युद्ध भी है और मेक्सिको एवं कनाडा की सीमाओं से आने वाले मादक पदार्थ की वजह से अमेरिका में सैकड़ों हजार लोग मारे गए हैं।’’
वित्तीय बाजार, व्यवसाय और उपभोक्ता नये शुल्क के प्रभाव के लिए तैयार हैं, जिसमें चीन के खिलाफ आयात कर भी शामिल है।
एपी अमित दिलीप
दिलीप