नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) टॉलिंस टायर्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि नौ सितंबर को खुलने वाले उसके आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 215-226 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है।
टायर विनिर्माता ने कहा कि 230 करोड़ रुपये का उसका आईपीओ 11 सितंबर को बंद होगा। वहीं प्रमुख (एंकर) निवेशक छह सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
केरल की इस कंपनी के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों के अलावा प्रवर्तकों के पास रखे 30 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश भी शामिल है।
टॉलिंस टायर आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने, कर्ज भुगतान और अपनी अनुषंगी में निवेश पर करेगी।
टॉलिंस टायर्स अपने उत्पादों का निर्यात पश्चिम एशिया, पूर्वी अफ्रीका, जॉर्डन, केन्या और मिस्र सहित करीब 40 देशों में करती है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय