नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) टॉरेंट पावर की इकाई टॉरेंट ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (टीजीईपीएल) ने पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टॉरेंट ऊर्जा 28 (टीयू28) का गठन किया है।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि टीजीईपीएल को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने टीयू28 के लिए कंपनी गठन प्रमाणपत्र जारी किया है।
टीयू28, टीजीईपीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। टीजीईपीएल मूल कंपनी टॉरेंट पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।
अधिग्रहण की लागत या जिस मूल्य पर शेयर खरीदे गए हैं वह 5,00,000 रुपये (10 रुपये मूल्य के 50,000 शेयर) है।
गुजरात के अहमदाबाद में कंपनी पंजीयक के पास पंजीकृत टीयू28 ने अभी तक अपना व्यावसायिक परिचालन शुरू नहीं किया है।
भाषा निहारिका रमण
रमण