नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने दर्द-निवारक दवाओं टेपेंटाडॉल और कैरिसोप्रोडॉल के सभी संयोजनों के उत्पादन और निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
डीसीजीआई ने मीडिया में आई उन खबरों के मद्देनजर यह कदम उठाया है, जिनमें दावा किया गया है कि मुंबई की एक फार्मा कंपनी ने इन दवाओं के अस्वीकृत संयोजनों का पश्चिम अफ्रीकी देशों में निर्यात किया, जिससे वहां ओपियोइड संकट पैदा हो गया।
ओपियोइड संकट का मतलब मादक पदार्थ के दुरुपयोग से है।
डीसीजीआई ने एक पत्र में राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के दवा नियंत्रण प्राधिकारों से इन दोनों दवाओं के किसी भी संयोजन के लिए दिए गए सभी निर्यात अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) और विनिर्माण लाइसेंस तुरंत वापस लेने को कहा है।
भाषा पारुल आशीष
आशीष