नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी की मार्च में कुल बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 4,14,687 इकाई हो गई, जबकि मार्च, 2024 में यह 3,54,592 इकाई रही थी।
कंपनी के बयान के अनुसार, पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 4,00,120 इकाई हो गई, जो मार्च, 2024 में 3,44,446 इकाई रही थी। मार्च, 2025 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 2,97,622 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 2,60,532 इकाई थी।
टीवीएस मोटर ने कहा कि पिछले महीने उसकी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 77 प्रतिशत बढ़कर 26,935 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल समान महीने में 15,250 इकाई थी। मार्च में तिपहिया वाहनों की बिक्री 14,567 इकाई रही जो मार्च, 2024 के 10,146 इकाई के आंकड़े से 44 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 23 प्रतिशत बढ़कर 1,13,464 इकाई हो गया, जो मार्च, 2024 में 91,972 इकाई था।
टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 2023-24 के 41.91 लाख इकाइयों की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 47.44 लाख वाहन बेचे। कुल निर्यात 18 प्रतिशत बढ़कर 11.95 लाख इकाई रहा।
भाषा निहारिका अजय
अजय