किश्तवाड़/जम्मू, 27 अगस्त (भाषा) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद सरूरी ने मंगलवार को किश्तवाड़ जिले की इंदरवाल सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया और कहा कि वह विधानसभा चुनाव लड़ने की लोगों की मांग को नजरअंदाज नहीं कर सकते। उन्हें पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया था।
हालांकि पूर्व मंत्री ने डीपीएपी प्रमुख गुलाम नबी आजाद के साथ किसी भी मतभेद से इनकार किया और कहा कि आजाद उनके नेता बने रहेंगे।
डीपीएपी ने रविवार को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 13 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, लेकिन इसमें आजाद के वफादारों सरूरी और जुगल किशोर शर्मा के नाम गायब थे।
सरूरी ने चार बार इंदरवाल सीट का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टिकट न मिलने को लेकर उनका पार्टी या उसके नेता के साथ कोई मतभेद नहीं है।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश