नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) टाटा स्टील ने 18.2 करोड़ डॉलर में सिंगापुर स्थित अपनी इकाई में लगभग 116 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “टाटा स्टील ने टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (टीएसएचपी) में 0.157 डॉलर अंकित मूल्य के 1,15,92,35,669 साधारण इक्विटी शेयर खरीदे, जिनकी कुल कीमत 18.2 करोड़ डॉलर (1,528.24 करोड़ रुपये) है।”
टाटा स्टील ने कहा कि इस अधिग्रहण के बाद टीएसएचपी उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बनी रहेगी।
भाषा अनुराग अजय
अजय