नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) टाटा मोटर्स ने शनिवार को बताया कि फरवरी में उसकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत घटकर 79,344 इकाई रही।
कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 86,406 इकाइयां बेची थीं।
टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 77,232 इकाई रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 84,834 इकाई था।
इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री एक साल पहले की 51,321 इकाइयों की तुलना में नौ प्रतिशत घटकर 46,811 इकाई रही।
फरवरी में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत घटकर 32,533 इकाई रही।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय