टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अक्टूबर में मामूली गिरावट के साथ 82,682 इकाई

Ankit
1 Min Read


नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) टाटा मोटर्स लिमिटेड की घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बिक्री अक्टूबर में मामूली गिरावट के साथ 82,682 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 82,954 इकाई थी।


टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 80,839 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 80,825 इकाई थी।

इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री अक्टूबर 2023 की 48,637 इकाई से मामूली रूप से घटकर 48,423 इकाई रह गई।

कंपनी ने कहा, इसी प्रकार घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री भी घटकर 48,131 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 48,337 इकाई थी।

टाटा मोटर्स ने कहा, पिछले महीने उसकी कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 34,259 इकाई रही, जो अक्टूबर 2023 में 34,317 इकाई थी।

भाषा निहारिका

निहारिका



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *