नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह देशभर में छतों पर 1.5 लाख से अधिक सौर इकाइयां (सोलर रूफटॉप) स्थापित कर चुकी है।
टाटा समूह की कंपनी ने बयान में कहा कि देशभर में छतों पर स्थापित सौर इकाइयों की कुल क्षमता अब लगभग तीन गीगावाट हो गई है।
इस परियोजना में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के साथ अन्य निजी एवं सरकारी परियोजनाएं शामिल हैं।
टाटा पावर ने कहा कि देश के 300 से अधिक शहरों में इन सौर इकाइयों को छतों पर लगाया जा चुका है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय