नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) का जून, 2024 में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 14.34 प्रतिशत घटकर 289.25 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने कहा कि असाधारण मदों तथा सहयोगी इकाइयों और संयुक्त उद्यमों से कम मुनाफे की वजह से उसके एकीकृत शुद्ध लाभ में गिरावट आई है।
टीसीपीएल ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 337.71 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 16.32 प्रतिशत बढ़कर 4,352.07 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,741.21 करोड़ रुपये थी।
टीसीपीएल, जिसे पहले टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड (टीजीबीएल) के नाम से जाना जाता था, का कुल खर्च जून, तिमाही में 18.82 प्रतिशत बढ़कर 3,926.29 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय