नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) सेंटर-बैक संदेश झिंगन को भारत के नए मुख्य कोच मनोलो मार्केज़ ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए बुधवार को चुनी गई 26 सदस्यीय संभावित टीम में नहीं लिया है जबकि ईस्ट बंगाल की तरफ से खेलने वाले ईरान के फुटबॉलर जमशेद नासिरी के बेटे और चेन्नईयिन एफसी के फॉरवर्ड कियान नासिरी के रूप में नया चेहरा टीम में शामिल किया गया है।
मोहन बागान एसजी के राइट-बैक आशीष राय और ईस्ट बंगाल के गोलकीपर प्रभुसुखन सिंह गिल को भी तीन से नौ सितंबर तक हैदराबाद में होने वाले तीन देशों के टूर्नामेंट के लिए लगाए जाने वाले शिविर के लिए संभावित टीम में लिया गया है।
जनवरी में सीरिया के खिलाफ भारत के एशियाई कप ग्रुप मैच के दौरान डिफेंडर झिंगन के दाहिने घुटने में चोट लगी थी और माना जा रहा है कि वह अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं।
यह 31 वर्षीय सेंट्रल डिफेंडर मई में कुवैत और कतर के खिलाफ फीफा विश्व कप 2026 प्रारंभिक संयुक्त क्वालीफिकेशन राउंड दो के मैचों में भी नहीं खेल पाया था।
इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भारत के अलावा सीरिया और मॉरीशस की टीम भाग लेंगी। भारत फीफा की नवीनतम विश्व रैंकिंग में 124वें जबकि सीरिया 93वें और मॉरीशस 179वें स्थान पर है। अभ्यास शिविर 31 अगस्त से हैदराबाद में शुरू होगा।
दिग्गज सुनील छेत्री के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम पहली बार किसी पूर्ण टूर्नामेंट में भाग लेगी। पिछले महीने मुख्य कोच नियुक्त किए गए मार्केज का भी भारतीय टीम के साथ यह पहला टूर्नामेंट होगा।
कोलकाता में पले बढ़े 23 वर्षीय कियान की मां का जन्म और पालन-पोषण शिलांग में हुआ। कियान ने इंडियन सुपर लीग में चेन्नईयिन एफसी के लिए खेलते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है ।
उनके पिता ईस्ट बंगाल के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं और वर्तमान में कोलकाता में रहते हैं। उन्होंने 1977 में फीफा विश्व युवा चैम्पियनशिप में ईरान की अंडर-20 टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
मार्केज़ ने संभावित खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए कहा,‘‘हम अपने पहले अभ्यास शिविर को लेकर बहुत उत्साहित हैं और मुझे पता है कि यह खिलाड़ियों के लिए भी वैसा ही होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम दो अलग-अलग टीमों का सामना करेंगे और रैंकिंग बहुत अधिक मायने नहीं रखती है। हमें एक अच्छी टीम तैयार करने के लिए मिलकर काम करना होगा। ’
अभ्यास शिविर के लिए चुनी गई संभावित टीम :
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह, अमरिंदर सिंह, प्रभसुखन सिंह गिल।
डिफेंडर: निखिल पुजारी, राहुल भेके, चिंगलेनसाना सिंह कोनशाम, रोशन सिंह नाओरेम, अनवर अली, जय गुप्ता, आशीष राय, सुभाशीष बोस, मेहताब सिंह।
मिडफील्डर: सुरेश सिंह वांगजम, जेकसन सिंह, नंदकुमार सेकर, नाओरेम महेश सिंह, यासिर मोहम्मद, लालेंगमाविया राल्टे, अनिरुद्ध थापा, सहल अब्दुल समद, लालियानजुआला चांग्ते, लालथाथांगा खावल्रिंग।
फॉरवर्ड: कियान नासिरी गिरी, एडमंड लालरिंदिका, मनवीर सिंह, लिस्टन कोलासो।
इंटरकांटिनेंटल कप का कार्यक्रम (सभी मैच शाम 7.30 बजे शुरू होंगे):
तीन सितंबर: भारत बनाम मॉरीशस
छह सितंबर: सीरिया बनाम मॉरीशस
नौ सितंबर: भारत बनाम सीरिया।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर