रांची, 27 फरवरी (भाषा) झारखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में 5,508 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांग पेश की।
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने प्रश्नकाल के बाद वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5,508 करोड़ रुपये का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया।
इससे पहले दिसंबर में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 11,697.45 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया था।
अनुपूरक बजट पर शुक्रवार को चर्चा होगी।
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट तीन मार्च को पेश किया जाएगा।
पिछले साल नवंबर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन के चुनाव जीतने के बाद यह हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का पहला बजट होगा।
विधानसभा सत्र 24 फरवरी से शुरू हुआ और 27 मार्च को समाप्त होगा।
भाषा रमण अजय
अजय