धनबाद (झारखंड), पांच अक्टूबर (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले के लायकडीह कैंप में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कांस्टेबल का शव शनिवार को पंखे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
चिरकुंडा पुलिस थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि मृतक की पहचान 24 वर्षीय आकाश कुमार के रूप में हुई है। वह पंजाब के पठानकोट निवासी थे।
राय ने बताया कि उन्हें एक महीने पहले सीआईएसएफ के लायकडीह कैंप में तैनात किया गया था।
उन्होंने बताया, ‘‘कुमार के सहकर्मियों ने आज सुबह कैंप में उन्हें पंखे से लटका हुआ पाया था, जिसके बाद कुमार को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”
अधिकारी ने बताया कि कुमार द्वारा आत्महत्या किये जाने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, क्योंकि घटनास्थल से कोई भी ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश