हजारीबाग (झारखंड), आठ अप्रैल (भाषा) झारखंड के हजारीबाग में मंगलवार तड़के पारंपरिक रामनवमी समारोह शुरू हुआ, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने भगवा ध्वज लेकर, भक्ति संगीत के बीच झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली।
अधिकारियों ने बताया कि हजारीबाग में नवरात्रि के 10वें दिन होने वाले 36 घंटे के रामनवमी समारोह को देखने के लिए झारखंड तथा पड़ोसी राज्यों से हजारों लोग हर साल यहां आते हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच रात करीब एक बजे शोभायात्रा शुरू हुई, जिसमें 108 अखाड़ों (पारंपरिक समूहों) की 104 झांकियां शामिल थीं।
श्रद्धालुओं ने ढोल और नगाड़ों के साथ सड़कों पर शोभायात्रा निकाली, जिसमें उन्होंने पारंपरिक रूप से लाठी और तलवारें हाथों में ली हुई थीं।
हजारीबाग प्रशासन ने समारोह के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है और शहर में पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
हजारीबाग की उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा कि झंडा चौक, जामा मस्जिद चौक, इंद्रपुरी चौक, बारा अखाड़ा चौक, पंच मंदिर चौक और बड़ा बाजार चौक जैसे इलाकों पर पर्याप्त संख्या में कर्मियों को तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय और चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि पारंपरिक रामनवमी समारोह में लाठी-डंडों और तलवारों के साथ भाग लेने के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
भाषा आशीष नरेश
नरेश