हजारीबाग, 25 अगस्त (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में रविवार शाम एक ट्रक के पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शाम करीब साढ़े छह बजे चरही थाना क्षेत्र में हुई।
पुलिस के अनुसार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा, ‘घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है।’
बिष्णुगढ़ के एसडीपीओ बी.एन. प्रसाद ने बताया कि मजदूर पंडाल लगाने के लिए ट्रक में सामान ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक एक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया।
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश