जमशेदपुर, 24 अगस्त (भाषा) निर्दलीय विधायक सरयू राय ने शनिवार को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा जिले में 150 मकानों को ध्वस्त करने के लिए दिए गए नोटिस के विरोध में आंदोलन शुरू करने की धमकी दी।
झारखंड के पूर्व मंत्री राय ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देश पर कथित तौर पर नोटिस क्यों जारी किए गए, जबकि एनजीटी ने स्वयं इस संबंध में कोई निर्देश नहीं दिए हैं।
राय हाल ही में जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हुए हैं।
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हम जिला प्रशासन की साजिश और झारखंड सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण के आधार पर 150 घरों को खाली कराने के मनमाने नोटिस के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन शुरू करेंगे।’’
विधायक ने कहा कि एनजीटी की कोलकाता पीठ ने हाल ही में जमशेदपुर सर्किल ऑफिसर द्वारा जारी किए गए नोटिस को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि ये अधिकरण के निर्देशों पर आधारित नहीं थे।
उन्होंने तर्क दिया कि इससे संकेत मिलता है कि नोटिस राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए थे।
राय की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, एआईसीसी कार्यकारी समिति के सदस्य अजय कुमार ने वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन मुंडा पर 30 अगस्त, 2023 को एनजीटी की दिल्ली पीठ में शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगाया, जिसमें कल्याणनगर, इंद्रानगर और भुइयांडीह में 150 घरों को खाली कराने का आग्रह किया गया था।
बाद में एनजीटी की दिल्ली पीठ ने याचिका को अपनी कोलकाता पीठ में स्थानांतरित कर दिया।
कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान मुंडा की शिकायत के बारे में जानकारी होने के बावजूद इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने या मुख्य सचिव के साथ इस पर चर्चा करने में विफल रहने के लिए राय की आलोचना की।
कुमार ने राय पर जनता और प्रभावित झुग्गियों के निवासियों दोनों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
भाषा शफीक माधव
माधव