मेदिनीनगर, तीन अप्रैल (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में एक व्यक्ति ने 10 साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और फिर पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान टिंकू शर्मा (35) के रूप में हुई है, जिसने बुधवार को अपने घर के बाहर खेल रही बच्ची को लूडो खेलने के बहाने कथित तौर पर अपने घर पर बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया।
अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने बलात्कार के बाद बच्ची की कथित तौर पर पत्थर से कूचकर हत्या भी कर दी।
नगर पुलिस थाने के प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने कहा, “बच्ची जब बुधवार को दोपहर दो बजे तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। बच्ची की तलाश के दौरान जब पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तो आरोपी उनमें बच्ची के साथ दिखाई दिया।”
पोद्दार के अनुसार, इसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि बच्ची का शव भी बरामद कर लिया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पोद्दार ने कहा, “प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की के साथ बलात्कार के बाद पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हम किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकेंगे। मामले की जांच जारी है।”
भाषा
पारुल पवनेश
पवनेश