झांसी (उप्र) पांच अप्रैल (भाषा) झांसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार दंपति झांसी-खजुराहो राजमार्ग के किनारे छोटी सी जलपान की दुकान चलाता था। उसने बताया कि दंपति को उस समय ट्रक ने कुचल दिया, जब वह दुकान बंद कर बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे। इस हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गयी।
सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) एलके गौतम ने बताया कि शुक्रवार देर रात कानपुर रोड स्थित कोछाभांवर निवासी राजू यादव (35) अपनी पत्नी राम देवी (30) के साथ मऊरानीपुर रोड स्थित अपनी दुकान बंद करके बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी दिगारा बाईपास पर एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
गौतम ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बड़ागांव थाना पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
भाषा सं आनन्द
प्रशांत धीरज
धीरज