जौनपुर (उप्र), तीन मार्च (भाषा) जौनपुर जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ कौस्तुभ ने बताया कि रात लगभग साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि परियावा गांव मे किसी व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की पहचान राजेश यादव के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी