जोबर्ग सुपर किंग्स , प्रिटोरिया कैपिटल्स का मैच बारिश के कारण रद्द |

Ankit
1 Min Read


जोहानिसबर्ग, 17 जनवरी ( भाषा ) जोबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच एसए 20 लीग का मै बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे दोनों टीमों को दो दो अंक मिले ।


प्रिटोरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 138 रन बना लिये थे जब भारी बारिश शुरू हो गई ।

सुपर किंग्स दस अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि प्रिटोरिया और एमआई केपटाउन नौ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है ।

इससे पहले जोबर्ग सुपर किंग्स की स्पिन तिकड़ी डोनोवान फरेरा , मोईन अली और इमरान ताहिर ने प्रिटोरिया के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया । फरेरा ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो और मोईन ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिये जबकि ताहिर को एक विकेट मिला ।

प्रिटोरिया के लिये काइल वेरेने ने 31 गेंद में 39 और लियाम लिविंगस्टोन ने 30 गेंद में 22 रन बनाये ।

भाषा

मोना

मोना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *