जोधपुर, एक फरवरी (भाषा) जोधपुर पुलिस ने शनिवार को 30,000 रुपये के एक इनामी मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया।
आरोपी नरेन्द्र कुमार बिश्नोई बाड़मेर का रहने वाला है और उसे पुलिस की विशेष ‘साइक्लोन टीम’ ने फलौदी जिले में उसके फार्महाउस से गिरफ्तार किया।
एक अधिकारी ने बताया कि वह मणिपुर से मादक पदार्थ प्राप्त करता था और उन्हें राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर बेचता था। पुलिस महानिरीक्षक (जोधपुर रेंज) विकास कुमार ने कहा कि आरोपी हवाई जहाज से असम और फिर मणिपुर जाता था, लेकिन मादक पदार्थ लाते समय वह ट्रेन में यात्रा करता था।
कुमार ने बताया कि 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद आरोपी ने स्टेनलेस स्टील का कारोबार शुरू किया, लेकिन कारोबार में कम कमाई के कारण वह जल्द ही मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हो गया।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप