जैविक उपज की गुणवत्ता नियंत्रण व्यवस्था मजबूत करे एनओसीएल: अमित शाह |

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक लि. (एनसीओएल) को अपने ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के लिए गुणवत्ता नियंत्रण मजबूत करने और उचित मूल्य निर्धारण करने का निर्देश दिया। देशभर में जैविक खेती के विस्तार के मकसद से यह कदम उठाया गया है।


शाह ने प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पीएसीएस) से जैविक मिशन के साथ एकीकृत होने का आग्रह किया और भारत ऑर्गेनिक्स लेबल के तहत सभी उत्पादों की अनिवार्य गुणवत्ता परीक्षण का आह्वान किया।

शाह ने एनसीओएल अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान कहा, ‘‘किसानों को उनकी जैविक उपज का उचित मूल्य मिलना चाहिए ताकि वे इसे बढ़ावा देने के लिए प्रेरित हो सकें।’’

मंत्रालय, एनसीओएल के साथ जैविक आटे और दालों के लिए मूल्य निर्धारण प्रणाली स्थापित करने के लिए डेयरी क्षेत्र की सहकारी संस्था अमूल के साथ सहयोग करने की योजना बना रहा है। यह किसानों को जैविक खेती के तरीकों में बदलाव के लिए प्रोत्साहित करेगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शाह ने प्रामाणिक जैविक उत्पादों के लिए खेत-से-उपभोक्ता तक आपूर्ति श्रृंखला मजबूत बनाने की जरूरत बतायी। साथ ही एनसीओएल को उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया।

उन्होंने अमूल और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से जुड़े किसानों को जैविक कृषि के तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की योजना के साथ मौजूदा डेयरी नेटवर्क का लाभ उठाने का भी आह्वान किया।

बैठक में सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, सहकारिता सचिव आशीष कुमार भूटानी, एनसीओएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मिनेश शाह और नाबार्ड के चेयरमैन शाजी केवी उपस्थित थे।

भाषा रमण अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *