श्रीनगर, पांच सितंबर (भाषा) जेल में बंद कश्मीरी मौलवी सरजान अहमद वागय ने जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल और बीरवाह निर्वाचन क्षेत्र से बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल किया। कुछ दिन पहले ही एक अन्य निर्वाचन क्षेत्र से सरजान का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया था।
वर्ष 2016 की गर्मियों में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की हत्या के बाद अशांति के दौरान सरजान अहमद वागय चर्चा में आया था।
वागय ने गंदेरबल और बीरवाह से पहले शोपियां के जैनपोरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था। हालांकि, वागय का नामांकन इसलिए खारिज कर दिया गया क्योंकि कागजात में जरूरी प्रमाण पत्र शामिल नहीं था, जिस पर जेल अधिकारियों द्वारा विधिवत हस्ताक्षर किया जाना था।
वागय के प्रतिनिधियों ने बृहस्पतिवार को उसकी ओर से गंदेरबल के साथ-साथ बीरवाह सीट से पर्चा दाखिल किया।
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी गंदेरबल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
वागय को पहली बार आठ साल पहले गिरफ्तार किया गया था और उस पर लोक सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था। पिछले साल वागय को फिर गिरफ्तार किया गया और उस पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोप लगाए गए।
भाषा
प्रीति अविनाश
अविनाश