नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) जेके पेपर लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि गुजरात के सोनगढ़ में स्थित उसकी उत्पादन इकाई में कर्मचारियों के एक समूह के हड़ताल पर चले जाने से उत्पादन पर आंशिक असर पड़ा है।
जेके पेपर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि गुजरात के सोनगढ़ में स्थित कंपनी की इकाई सीपीएम में एक कर्मचारी समूह से जुड़े श्रमिक संगठन ने 17 मार्च, 2025 को हड़ताल का आह्वान किया था।
कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सीपीएम संयंत्र की विनिर्माण गतिविधियां कुछ हद तक बाधित हुई हैं।
उत्पादन पर संभावित असर के बारे में कंपनी ने कहा कि सामान्य से लगभग 20 प्रतिशत कम उत्पादन हुआ है।
जेके पेपर ने कहा कि कंपनी प्रबंधन इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए संबंधित श्रमिक संगठनों के साथ चर्चा कर रहा है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय