नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को कहा कि उसे अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) से 10 करोड़ डॉलर का हरित-पहल ऋण मिला है।
टायर विनिर्माता ने एक बयान में कहा कि इस वित्तपोषण में जेके टायर के लिए तीन करोड़ डॉलर और उसकी अनुषंगी इकाई कैवेंडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड (सीआईएल) के लिए सात करोड़ डॉलर शामिल हैं।
बयान के मुताबिक, इस कर्ज से कंपनी को मध्य प्रदेश के बानमोर संयंत्र में यात्री कार रेडियल (पीसीआर) टायर की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस पूंजी का उपयोग उत्तराखंड में सीआईएल के लक्सर संयंत्र में ट्रक और बस रेडियल (टीबीआर) उत्पादन क्षमता का विस्तार करने के लिए भी किया जाएगा।
जेके टायर ने कहा कि इस हरित वित्तपोषण का उद्देश्य ऊर्जा-कुशल टायर उत्पादन को बढ़ावा देना, स्थानीय आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करना और रोजगार सृजित करना है।
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा, ‘‘वित्तपोषण को हरित पहल लक्ष्यों के साथ जोड़कर हम अपने वृद्धि उद्देश्यों को हासिल करने के साथ सकारात्मक पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव भी उत्पन्न करना चाहते हैं।’’
आईएफसी के उपाध्यक्ष (एशिया-प्रशांत क्षेत्र) रिकार्डो पुलिती ने कहा, ‘‘भारत की हरित महत्वाकांक्षाओं को साकार करने के लिए टिकाऊ विनिर्माण अहम है। आईएफसी और जेके समूह के बीच स्थायी साझेदारी इस दृष्टिकोण के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम