नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति ने सोमवार को प्रोफेसर राजीव सिजारिया को निलंबित कर दिया, जिन्हें हाल ही में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया था।
जेएनयू कुलपति शांतिश्री पंडित द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि जेएनयू के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड आन्ट्रप्रनर्शिप के प्रोफेसर सिजारिया को प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाया गया है।
यह मामला आंध्र प्रदेश के गुंटूर के वड्डेश्वरम में कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन (केएलईएफ) को अनुकूल (ए++) एएनएएसी ‘एक्रेडिटेशन’ (मान्यता) रेटिंग के लिए रिश्वत के आरोपों से जुड़ा है।
जेएनयू के आदेश में कहा गया है कि प्रोफेसर सिजारिया को ‘केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की जांच और विभागीय जांच के नतीजे आने तक विश्वविद्यालय की सेवाओं से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।’’
एक फरवरी को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) की निरीक्षण समिति के अध्यक्ष एवं छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिनमें सिजारिया भी शामिल थे।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप