जुमे की नमाज के दौरान वक्फ विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन, रायसेन मस्जिद में झड़प |

Ankit
2 Min Read


भोपाल, 28 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश में शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे (अलविदा) की नमाज के दौरान केंद्र सरकार के वक्फ कानून में संशोधन के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया और इस बीच यहां झड़प भी हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


यहां एक अधिकारी ने बताया कि रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बेगमगंज स्थित मकबरा मस्जिद में झड़प हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह चौधरी ने बताया, ‘‘अपराह्न करीब एक बजे ‘जुमे’ की नमाज के दौरान मुस्लिम महोत्सव समिति के अध्यक्ष शकील अहमद और सैयद सावेश अली के बीच विरोध प्रदर्शन के तौर पर काली पट्टी बांधने को लेकर विवाद हो गया, जिसके कारण हुई झड़प में कथित रूप से चाकूओं का इस्तेमाल किया गया और मस्जिद के फर्श पर खून फैल जाने से नमाज में एक घंटे की देरी हुई।’’

बेगमगंज थाने के निरीक्षक राजीव उइके ने बताया कि इस सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि भोपाल में शहर काजी मुश्ताक अली नदवी साहब और शहर मुफ्ती मौलाना मुफ्ती अब्दुल कलाम साहब ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की।

भाषा यासिर शोभना

शोभना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *