जींद ,23 फरवरी (भाषा) हरियाणा के जींद जिले में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा एक बच्चे समेत तीन लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान के मकराना गांव के निवासी एक कार से रविवार को अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि रास्ते में हरियाणा के जींद जिले के जमानी गांव के निकट उनकी कार की पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में रामकिशोर (45) व उसकी बहन अंजू की मौत हो गई जबकि रामकिशोर की पत्नी रूचि, बुआ विद्या देवी व सात वर्षीय बेटा शिवांश गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं. नोमान
नोमान