नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी जितेंद्र ईवी अगले पांच साल में
शोध एवं विकास (आरएंडडी), उत्पाद विकास और विनिर्माण क्षमता बढ़ाने पर 125 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना बना रही है।
कंपनी के सह-संस्थापक समकित शाह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष 2025-26 में अपनी बिक्री को दोगुना करने का भी लक्ष्य लेकर चल रही है। 2024-25 में कंपनी ने कुल 4,200 वाहन बेचे थे।
जितेंद्र ईवी ने 2028 में हाइब्रिड वाहन हाइड्रिक्स पेश करने की भी योजना बनाई है।
शाह ने कहा, ‘‘ अगले पांच साल में हम अनुसंधान एवं विकास तथा उत्पाद विकास पर करीब 80 से 100 करोड़ रुपये और विनिर्माण पर 25 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी ई-कॉमर्स क्षेत्र में अंतिम छोर पर आपूर्ति सहित ग्राहकों की उभरती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उच्च व कम गति वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
शाह ने बताया कि कंपनी हाइड्रिक्स नामक हाइब्रिड ट्राइक्वाड का विकास कर रही है, जिसे 2028 में पेश किया जाएगा। यह वाहन हाइड्रोजन और बिजली दोनों से चल पाएगा। इसकी अनुमानित रेंज 400 किलोमीटर और अधिकतम गति 120 किलोमीटर /घंटा होगी।
बिक्री परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ अगले दो से तीन वर्षों में 2028 तक हमारी योजना प्रति माह 10,000-15,000 वाहन बेचने की है।’’
उन्होंने कहा कि बिक्री नेटवर्क विस्तार से बिक्री दोगुनी हो जाएगी।
शाह ने कहा, ‘‘ हम इस साल 100 और डीलर जोड़ रहे हैं।’’
फिलहाल कंपनी के 25 शहरों में 100 डीलर हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम मुख्य तौर पर महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली पर ध्यान दे रहे हैं।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय