जिंदल ने गढ़चिरौली में इस्पात संयंत्र के लिए एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की |

Ankit
1 Min Read


नागपुर (महाराष्ट्र), सात फरवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 2.5 करोड़ टन क्षमता के इस्पात संयंत्र के लिए अगले सात से आठ साल में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की शुक्रवार को घोषणा की।


जिंदल ने नागपुर में ‘एडवांटेज विदर्भ’ सम्मेलन में यह घोषणा की। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि गढ़चिरौली में उनका संयंत्र न केवल दुनिया का सबसे बड़ा कारखाना होगा, बल्कि यह ‘‘सबसे सुंदर व पर्यावरण अनुकूल’’ इस्पात निर्माण इकाई होगी।

उद्योगपति ने कहा कि उनकी कंपनी अगले सात से आठ वर्ष में इस्पात संयंत्र में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिसका पहला चरण चार वर्षों में पूरा हो जाएगा।

भाषा निहारिका अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *