चंडीगढ़, 12 अप्रैल (भाषा) पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर हथगोला विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को पकड़ा गया जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है।
यादव ने जालंधर में संवाददाताओं से कहा कि अमीन को कई राज्यों में गहन तलाशी अभियान के बाद गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में दिल्ली से मुख्य अपराधी की गिरफ्तारी के साथ हमें एक बड़ी सफलता मिली है।‘‘
यादव ने कहा, ‘‘पुलिस की एक टीम उसे वापस ला रही है और फिर हम इस बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए जांच करेंगे कि वह किसके इशारे पर काम कर रहा था और किसने उसे वित्तीय सहायता प्रदान की।’’
कुछ लोगों ने सात अप्रैल को कालिया के आवास पर हथगोला फेंका था, जिसके कुछ शीशे टूट गए थे और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ।
पंजाब पुलिस ने बाद में इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया और कहा कि यह पंजाब में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों की साजिश थी।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद जालंधर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में अमीन को देखा गया था।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अभियान चलाया।
यादव ने यह भी कहा कि इस मामले में हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में मुठभेड़ के बाद अभिजोत को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने कहा कि पुलिस उसे आगे की जांच के लिए पेशी वारंट पर लेकर आयेगी।
यह पूछे जाने पर कि कालिया को हमले का निशाना क्यों चुना गया, यादव ने कहा, ‘‘यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। हम किसी भी संभावना से इनकार नहीं करते। पाकिस्तान की आईएसआई शांति और सद्भाव तथा आपसी भाईचारे को बिगाड़ना चाहती है।’’
उन्होंने कहा कि इसमें और लोगों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस ने बताया कि सात अप्रैल को हुए विस्फोट की साजिश जीशान अख्तर ने रची थी, जो ‘गैंगस्टर’ लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तान स्थित आईएसआई से जुड़े ‘गैंगस्टर’ शहजाद भट्टी का करीबी सहयोगी है। पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
भाषा
राजकुमार अविनाश
अविनाश