जायसवाल का अर्धशतक, आर्चर के झटकों से राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराया

Ankit
5 Min Read


मुल्लांपुर, पांच अप्रैल (भाषा) भारत के उभरते हुए स्टार यशस्वी जायसवाल (67 रन) ने समय पर फॉर्म में वापसी करते हुए बल्ले से कमाल दिखाया जिसके बाद जोफ्रा आर्चर (25 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स को 50 रन से हरा दिया।


चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में हराने वाली राजस्थान रॉयल्स की यह दूसरी जीत है तो वहीं पंजाब किंग्स को तीन मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा।

जायसवाल अभी तक तीन मैच में एक, 29 और चार रन ही बना सके थे। लेकिन इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने फॉर्म में वापसी करते हुए 44 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के जड़ित शानदार पारी खेली जिससे राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया।

जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन (26 गेंद में 38 रन) ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करके राजस्थान रॉयल्स केा इस सत्र की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत दिलाई तो वहीं पंजाब किंग्स की शुरूआत काफी खराब रही जिसने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर के विकेट गंवा दिए। दोनों जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हुए।

मार्कस स्टोइनिस सात गेंद ही खेल पाए थे कि संदीप शर्मा (21 रन देकर दो विकेट) ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपककर पंजाब किंग्स को तीसरा झटका दिया जिससे चौथे ओवर में टीम ने 26 रन पर तीन विकेट खो दिए थे।

नेहाल वढेरा (62 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (30 रन) पांचवें विकेट के लिए अच्छा खेलते हुए बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन श्रीलंका के दो स्पिनरों ने दोनों के बीच 52 गेंद में 88 रन की साझेदारी का अंत किया।

15वें ओवर की अंतिम गेंद पर महीश तीक्ष्णा (26 रन देकर दो विकेट) ने कैरम गेद पर मैक्सेवल को जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया।

अगले ओवर की पहली गेंद पर वढेरा भी वानिंदु हसारंगा (36 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर डीप मिड विकेट पर जुरेल को कैच दे बैठे। इससे 131 रन के स्कोर पर टीम ने पांचवां और छठा विकेट गंवाया।

टीम इस तरह 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी।

इससे पहले घरेलू क्रिकेट में गोवा में शामिल होने के हैरानी भरे कदम से मुंबई क्रिकेट के साथ मतभेद की चर्चा में रहे जायसवाल और सैमसन दोनों को लॉकी फर्ग्यूसन ने बीच के ओवरों में आउट किया। नीतिश राणा (12) भी सस्ते में आउट हो गए जिससे 11 से 15वें ओवर के बीच राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट खो दिए।

खतरनाक दिख रहे शिमरोन हेटमायर (12 गेंद में 20 रन) भी धमाकेदार शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सके।

लेकिन रियान पराग (25 गेंद में नाबाद 43 रन) ने तीन छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से अंत में धमाकेदार बल्लेबाजी की जिससे राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैदान पर पहली बार 200 रन का स्कोर पार करने में कामयाब रही।

पराग और ध्रुव जुरेल (पांच गेंद में नाबाद 13 रन) ने आखिरी सात गेंदों में 20 रन जोड़े जिससे टीम ने अंतिम तीन ओवरों में 55 रन जुटाए। पहले विकेट के लिए सत्र की अपनी सर्वश्रेष्ठ 89 रन साझेदारी के बाद राजस्थान रॉयल्स ने मजबूत स्कोर खड़ा किया।

जायसवाल ने अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में अच्छी शुरुआत करते हुए अपने स्ट्रोक्स की पूरी रेंज का इस्तेमाल किया।

जायसवाल ने मार्को यानसेन पर अपर-कट छक्का जड़ा अपने इरादे जाहिर किये। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 53 रन जोड़े।

जायसवाल ने 40 गेंद में सत्र का अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया जो उनका कुल 10वां अर्धशतक है। इसके बाद उन्होंने मिडविकेट पर छक्का लगाया और फिर मार्कस स्टोइनिस की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए। पर फर्ग्यूसन ने अपनी ‘नकल बॉल’ से जायसवाल को चकमा दिया और उनके स्टंप उखड़ गए।

भाषा नमिता

नमिता



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *