नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) जायडस लाइफसाइंसेज का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 1,420 करोड़ रुपये हो गया। इसकी मुख्य वजह मजबूत बिक्री रही।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 1,087 करोड़ रुपये रहा था।
जायडस लाइफसाइंसेज ने बयान में कहा, समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय बढ़कर 6,207 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 5,140 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक शरविल पटेल ने कहा, ‘‘ हमारे कारोबार में निरंतर वृद्धि की गति के साथ-साथ बढ़ी हुई लाभप्रदता ने पहली तिमाही के प्रदर्शन को बढ़ावा दिया।’’
भारत में अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 2,212 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 1,921 करोड़ रुपये थी।
भाषा निहारिका अजय
अजय