बदायूं (उप्र) 10 मार्च (भाषा) बदायूं जिले की एक त्वरित अदालत में जारी जामा मस्जिद इंतजामिया बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी और अब अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी।
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विवेक रैण्डर ने बताया कि त्वरित अदालत के दीवानी मामलों के न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) अमित कुमार के अवकाश पर होने के कारण सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी।
उन्होंने बताया कि अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 मार्च की तारीख दी है।
यह मामला 2022 में तब सुर्खियों में आया जब अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्कालीन संयोजक मुकेश पटेल ने जामा मस्जिद शम्सी मस्जिद स्थल पर नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा किया था और उन्होंने ढांचे में पूजा करने की अनुमति मांगी थी।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी