जापान के गैर वरीय इमामुरा और नोगुची ने दिल्ली ओपन युगल खिताब जीता

Ankit
1 Min Read


नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) जापान के गैर वरीय मासामिची इमामूरा और रियो नोगुची की जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त निकी पूनाचा और कर्टनी जॉन को 6 . 4, 6 . 3 से हराकर दिल्ली ओपन युगल टेनिस खिताब जीता ।


दिल्ली ओपन 2025 एटीपी चैलेंजर 75 टूर्नामेंट है जो हार्डकोर्ट पर खेला जाता है और इसकी ईनामी राशि एक लाख डॉलर है ।

एकल वर्ग में विजेता को 75 एटीपी अंक भी मिलते हैं । एकल में फ्रांस के काइरियान जैकेट ने शीर्ष वरीयता प्राप्त विट कोप्रिवा को हराकर फाइनल में जगह बनाई । अब उनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के बिली हैरिस से होगा जिन्होंने ट्रिस्टन स्कूलबेट को हराया ।

भाषा मोना

मोना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *