जहानाबाद, 28 फरवरी (भाषा) बिहार के जहानाबाद जिले में हाल ही में कई कौओं के मृत पाए जाने के बाद बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृत कौओं के नमूने जहानाबाद के पुलिस लाइन क्षेत्र से लिए गए थे और उनमें एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई।
जहानाबाद की जिला मजिस्ट्रेट अलंकृता पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘चिकित्सा जांच से पुष्टि हुई है कि हाल ही में पुलिस लाइन और आसपास के इलाकों में कुछ कौओं की मौत एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण हुई है। नमूने कोलकाता की एक प्रयोगशाला में भेजे गए थे और ये बर्ड फ्लू के लिए सकारात्मक पाए गए।’
उन्होंने कहा कि अब संबंधित विभाग ने उस स्थान के तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित कुक्कुट केन्द्रों से नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया है जहां कई जंगली कौवे मृत पाए गए थे। हालांकि, जिलाधिकारी ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है और संबंधित अधिकारी सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले को अभी तक बर्ड फ्लू प्रभावित घोषित नहीं किया गया है।
भाषा सं अनवर शोभना
शोभना