बर्लिन, 10 मार्च (एपी) फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख तथा देश के अन्य सभी मुख्य गंतव्यों समेत जर्मनी के 13 हवाई अड्डों पर कर्मचारियों की एक दिवसीय हड़ताल के कारण सोमवार को अधिकांश उड़ानें रद्द कर दी गईं।
हवाई अड्डों पर सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य कर्मियों ने आधी रात से 24 घंटे की हड़ताल शुरू की।
जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ ने विमान यातायात प्रबंधन के हवाले से बताया कि फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर दिन में 1,116 उड़ाने वहां से रवाना होने वाली एवं वहां पहुंचने वाली थीं लेकिन उनमें से 1,054 को रद्द कर दिया गया। अन्य हवाई अड्डों पर भी विमान संचालन प्रभावित रहा।
तथाकथित ‘चेतावनी हड़ताल’ दो अलग-अलग वेतन विवादों से संबंधित है: हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मचारियों के लिए नए वेतन और सेवा शर्तों के अनुबंध पर वार्ता तथा संघीय और नगरपालिका सरकारों के कर्मचारियों के वेतन को लेकर एक व्यापक विवाद।
एपी राजकुमार रंजन
रंजन