नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप अकरमैन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और कहा कि उनकी कांग्रेस नेता के साथ भारतीय राजनीति एवं दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई।
अकरमैन ने राहुल गांधी से मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट की। उन्होंने कहा, ‘लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ आज शानदार चर्चा हुई। भारतीय राजनीति और भारत-जर्मनी संबंधों पर विचारों का उपयोगी आदान-प्रदान हुआ।’
भाषा हक अमित
अमित