जयशंकर व ब्लिंकन ने भारत-अमेरिका साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की

Ankit
3 Min Read


(ललित के झा)


वाशिंगटन, 27 दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और पिछले चार वर्षों में अमेरिका-भारत साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की।

जयशंकर ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वाशिंगटन में कल (बृहस्पतिवार) शाम विदेश मंत्री ब्लिंकन से मिलकर खुशी हुई। भारत-अमेरिका साझेदारी की पिछले चार वर्षों में प्रगति की समीक्षा की। हम इस बात पर सहमत हैं कि हमारा सहयोग कई क्षेत्रों में मजबूत हुआ है।’’

राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप को अगले राष्ट्रपति का कार्यभार सौंपने वाले हैं। उसी दिन ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

जयशंकर शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व में एक अत्यधिक सम्मानित व्यक्ति हैं और उनकी निवर्तमान बाइडन प्रशासन के अधिकारियों के साथ संभवतः यह अंतिम बैठक है।

उन्होंने विश्वास जताया कि ‘‘भारत-अमेरिका संबंध हमारे पारस्परिक हितों के साथ-साथ वैश्विक कल्याण के लिए भी काम करेंगे।’’

इससे पहले दिन में जयशंकर ने निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर व्यापक चर्चा हुई। साथ ही मौजूदा क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचार साझा किए गए।’’

जयशंकर ने अमेरिका में भारत के महावाणिज्यदूतों के एक सम्मेलन की अध्यक्षता भी की, इस प्रकार वह ऐसा करने वाले पहले विदेश मंत्री बन गए।

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘टीम भारतीय दूतावास और न्यूयॉर्क, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, सिएटल, ह्यूस्टन तथा अटलांटा में स्थित हमारे महावाणिज्य दूतों के साथ सार्थक मुलाकात।’’

उन्होंने कहा,‘‘ प्रौद्योगिकी, व्यापार और निवेश पर ध्यान केंद्रित करते हुए अमेरिका-भारत साझेदारी को गहरा करने के अवसरों पर चर्चा की गई। साथ ही अमेरिका में भारतीय समुदाय को बेहतर सेवा देने पर भी विचार साझा किए।’’

जयशंकर 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरान उनका निवर्तमान बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों से मिलने का कार्यक्रम है।

विदेश मंत्री की आगामी ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठकें करने की भी संभावना है।

भाषा अविनाश शोभना

अविनाश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *