(अदिति खन्ना)
(तस्वीरों के साथ)
लंदन, चार मार्च (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता की प्रगति पर चर्चा की।
जयशंकर ने ब्रिटेन और आयरलैंड की अपनी छह दिवसीय यात्रा की शुरुआत में अपनी पहली दो आधिकारिक बैठकों के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करना है।
रेनॉल्ड्स से मुलाकात के बाद जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमने एफटीए वार्ता की प्रगति पर चर्चा की।’’
पिछले महीने ब्रिटेन के मंत्री की दिल्ली यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन ने आधिकारिक तौर पर वार्ता पुनः शुरू की थी, जिसका उद्देश्य 41 अरब पाउंड की वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी को बढ़ावा देना था।
ब्रिटेन की गृह मंत्री यवेट कूपर के साथ जयशंकर की बैठक में दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों को बढ़ाने और अतिवाद से निपटने के लिए भारत-ब्रिटेन के संयुक्त प्रयासों पर चर्चा हुई।
जयशंकर ने कहा, ‘‘हमने प्रतिभा के प्रवाह, एक-दूसरे के यहां लोगों की आवाजाही तथा तस्करी एवं अतिवाद से निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की।’’
यात्रा से पहले एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि जयशंकर की यात्रा से ब्रिटेन और आयरलैंड के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंध नवीनीकृत होंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा था, “भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोगों के बीच आपसी संबंधों समेत विविध क्षेत्रों में मजबूत हुई है।”
जयशंकर मंगलवार और बुधवार को ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के सदस्यों से मिलेंगे।
बंद कमरे में होने वाली उनकी चर्चा हाल में पुनः शुरू की गई भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता, व्यापक विदेश नीति और सुरक्षा मुद्दों पर केंद्रित होगी। यह चर्चा इस मायने से भी अहम है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष में ‘स्थायी शांति’ स्थापित करने के लिए ब्रिटेन कूटनीतिक नेतृत्व करने के प्रयास में जुटा है।
बुधवार शाम को जयशंकर लंदन के ‘चैथम हाउस’ थिंक टैंक में ‘भारत का उदय और विश्व में भूमिका’ विषय पर एक सत्र में भाग लेंगे।
बृहस्पतिवार को जयशंकर के डबलिन में आयरलैंड के अपने समकक्ष साइमन हैरिस और आयरलैंड में भारतीय समुदाय के सदस्यों से मिलने की संभावना है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारत और आयरलैंड के बीच साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, सांस्कृतिक संबंधों और बढ़ते आर्थिक संबंधों पर आधारित मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं।’
भाषा अमित राजकुमार
राजकुमार