शिमला, दो अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों में बादल फटने तथा बाढ़ से हुए नुकसान से अवगत कराया।
भाजपा नेता ने यहां जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत कार्यों में पूरी तरह से शामिल होने को कहा।
ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की है और राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
इस बीच, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल अपनी टीम के साथ रामपुर पहुंचे और प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए एक टीम गठित की है।
उन्होंने कहा कि टीम कुल्लू और मंडी में भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल