जम्मू, 23 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए 21 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और पांच अस्थायी एवं दिहाड़ी श्रमिकों को सेवा से हटा दिया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए दोषी कर्मचारियों और श्रमिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, चुनाव प्रचार में शामिल 21 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया जबकि पांच तदर्थ कर्मचारियों एवं दिहाड़ी श्रमिकों को सेवा से हटा दिया गया है, जिनके राजनीतिक प्रचार में शामिल होने की पुष्टि हुई।
अधिकारी ने बताया कि 20 कर्मचारियों को उनके मूल कार्यालयों से हटाकर अन्य कार्यालयों से संबद्ध कर दिया गया है। इसके साथ ही 15 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनके खिलाफ चुनाव प्रचार में शामिल होने की शिकायतें मिली हैं।
भाषा अविनाश रंजन
रंजन