जम्मू, तीन अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के वन क्षेत्र में दो संदिग्ध आतंकियों को देखे जाने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध आतंकियों ने गांव के एक परिवार से खाने-पीने का सामान और एक मोबाइल फोन छीन लिया।
उधमपुर-रियासी रेंज के उपमहानिरीक्षक रईस मोहम्मद भट ने कहा, ‘‘जिले में बुधवार रात दो संदिग्धों को देखा गया। उनकी मौजूदगी कठुआ से सटे चोर पंजुआन इलाके में पाई गई है। हमने तलाशी अभियान तेज कर दिया है।’’
उन्होंने कहा कि कठुआ से सटे इस इलाके में पिछले आठ दिनों से सुरक्षाबल तैनात हैं।
भट ने कहा, ‘‘आज अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए हैं क्योंकि संदिग्ध आतंकवादियों के जंगल में छिपे होने की आशंका है।’’
सूत्रों के मुताबिक, ये वही आतंकी हो सकते हैं, जिन्हें सोमवार रात कठुआ जिले के पंचतीर्थी इलाके में देखा गया था। यहां सुरक्षाबलों से उनकी मुठभेड़ हुई थी।
इस बीच, तीन घुसपैठिए आतंकियों को पकड़ने के लिए जारी अभियान को 12 दिन हो गए हैं। ये आतंकी तीन मुठभेड़ों में बच निकले।
यह अभियान 23 मार्च को शुरू हुआ था और 27 मार्च को कठुआ जिले के सानियाल में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे तथा शेष बच निकले थे। इस दौरान चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और तीन अन्य घायल हुए थे।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल